राजस्थान में गहलोत सरकार ने पटाखों पर पाबंदी लगाई, 16 नवम्बर तक स्कूल भी नहीं खुलेंगे

शादी समारोह में अतिथियों की अधिकतम सीमा 100 रहेगी

जयपुर। इस दिवाली प्रदेश में पटाखे नहीं बिकेंगे। स्कूल भी 16 नवंबर तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार का कहना है कि पटाखों के धुएं से कोरोना संक्रमितों व आम लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा को ध्यान में देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सीएम गहलोत ने पटाखों के विक्रय के अस्थायी लाइसेंस पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए।

कहा कि शादी एवं अन्य समारोह में भी आतिशबाजी रोकी जाए। उन्होंने बिना फिटनेस के धुआं उगलने वाले वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गहलोत रविवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति, नो मास्क-नो एंट्री और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-गुर्जर आंदोलन : राजस्थान के चार जिलों में इंटरनेट बंद