
अविनाश पांडे का ट्वीट-पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि सचिन पायलट के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे। उन्हें अपनी उनकी गलती समझ आए। मेरी प्रार्थना भाजपा के मायावी जाल से वो बाहर निकल आए।
उधर, खबर है कि गहलोत सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए जल्द ही विधानसभा का सत्र बुला सकती है। भाजपा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पायलट समर्थक विधायकों को स्पीकर का नोटिस भेजना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि व्हिप सिर्फ विधानसभा में लागू होता है। पार्टी बैठकों में लागू नहीं होता है। नोटिस भेजना विधानसभा सचिवालय का क्षेत्राधिकार ही नहीं बनता।
स्पीकर ने नोटिस भेजा, शुक्रवार तक जवाब मांगा
इससे सचिन पायलट को कांग्रेस के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से हटाने के बाद कांग्रेस ने उन्हें अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने बुधवार को कांग्रेस की शिकायत पर पायलट समेत 19 असंतुष्ट विधायकों को नोटिस जारी किया है। उनसे शुक्रवार तक जवाब मांगा गया है।
नोटिस में पूछा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और कांग्रेस विधायकों की दो बैठकों में शामिल नहीं होने पर उन्हें अयोग्य क्यों नहीं ठहराया जाना चाहिए? राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि पायलट समेत 19 मेंबर्स अगर दो दिन में जवाब नहीं देते हैं तो यह माना जाएगा कि वे कांग्रेस विधायक दल से अपनी सदस्यता छोड़ रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी व्हिप को नहीं मानने पर यह कार्रवाई की गई। रात 12 बजे बाद विधायकों के वॉट्सऐप पर नोटिस भेजे गए। बाद में उनके घर पर नोटिस चिपकाए गए। यह भी कहा जा रहा है कि फ्लोर टेस्टिंग की आशंका को देखते हुए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है।
इन विधायकों को नोटिस भेजा गया
सचिन पायलट, रमेश मीणा, इंद्राज गुर्जर, गजराज खटाना, राकेश पारीक, मुरारी मीणा, पीआर. मीणा, सुरेश मोदी, भंवर लाल शर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावडिय़ा, हरीश मीणा, बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, विश्वेन्द्र सिंह, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह और गजेंद्र शक्तावत।
पायलट ने कहा- मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा
पायलट ने बुधवार को पहली बार अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा, अभी भी मैं कांग्रेस का मेंबर हूं। कुछ लोग मेरा नाम भाजपा से जोड़ रहे हैं। मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है। मैंने राजस्थान में कांग्रेस की वापसी के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन बाद में मेरी बात सुनी नहीं गई।