भजनलाल शर्मा से मेरी हमदर्दी है, उन्हें पंडित भजनलाल जैसा सौभाग्य मिला : गहलोत

अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बेहद नरम और सहानुभूतिपूर्ण रुख अपनाते हुए गहलोत ने कहा कि उन्हें “पंडित भजनलाल जैसा सौभाग्य मिला है”, जो बहुत कम लोगों को नसीब होता है। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को अभी डेढ़ साल ही हुआ है, उन्हें पूरा कार्यकाल शासन करने का मौका मिलना चाहिए – “राज करो भाई, कौन रोक रहा है आपको?” उन्होंने कहा – “अब CM को पब्लिक प्रॉपर्टी बनने की कोशिश करनी चाहिए। जनता जब चाहे, मिल सके, शिकायत कर सके।”

पूर्व सीएम कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि CM भजनलाल शर्मा हम सभी को सूट करते हैं, हम क्यों उनके खिलाफत करेंगे? उन्होंने राजस्थान की जनता से बेहतर शासन देने की उम्मीद जताई और कहा कि “हम चाहेंगे वे अच्छा शासन करें, फिर तो वो जाने और उनका काम जाने”। गहलोत ने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि उन्हें इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के माध्यम से प्रदेश की जमीनी हकीकत का फीडबैक लेना चाहिए और परिवारवाद से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा – “अब CM को पब्लिक प्रॉपर्टी बनने की कोशिश करनी चाहिए। जनता जब चाहे, मिल सके, शिकायत कर सके।”

गहलोत ने मुख्यमंत्री से अपनी दो मुलाकातों का भी ज़िक्र किया और कहा कि “जब मैं बीमार था, वे मिलने आए थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मेरे पास आए और बताया कि वे पार्टी में 20 वर्षों से काम कर रहे हैं और पूरे राजस्थान में कार्यकर्ताओं के नाम जानते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि पहले ऐसी परंपरा थी कि CM बनते ही पूर्व CM से मिलने जाया जाता था, जो बीच में टूट गई थी लेकिन भजनलाल शर्मा ने उसे निभाया। गहलोत ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुख्यमंत्री परिवारवाद से ऊपर उठें और जनता की सेवा को प्राथमिकता दें।

यह भी पढ़े ; चातुर्मास आत्मशुद्धि और नैतिक जागृति का विशेष काल: राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े