
गहलोत बोले- पुल हादसे की निष्पक्ष जांच बैठाए गुजरात सरकार, पायलट का दौरा स्थगित
जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज गुजरात के मोरबी पहुंच रहे हैं। गहलोत गुजरात चुनाव में कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर हैं। उनके साथ कांग्रेस के गुजरात में चुनाव प्रभारी डॉ रघु शर्मा भी हैं। गहलोत और डॉ रघु शर्मा मोरबी पहुंचकर अस्पतालों में भर्ती घायलों की हालत पूछेंगे। घायलों के परिजनों, डॉक्टर्स और मेडिकल टीम से उनकी सेहत की जानकारी जुटाएंगे। साथ ही मृतकों के परिवारों को सांत्वना देंगे। इसके साथ ही मच्छु नदी पर जहां पुल गिरने से हादसा हुआ है। उस जगह का भी जायजा लेने और स्थानीय प्रशासन और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी जुटाएंगे। गुजरात के मोरबी में हुए दिल दहलाने वाले पुल गिरने के हादसे के कारण आज कांग्रेस पार्टी ने अपनी परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित कर दी है। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का भी गुजरात दौरा स्थगित हो गया है।
स्टेट गवर्नमेंट को निष्पक्ष जांच बैठानी चाहिए, घटना के दोषियों को सजा मिले

राजस्थान के सिरोही आए अशोक गहलोत ने बीती रात गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर चिंता जताते हुए कहा है मीडिया से जानकारी मिली है कि 30 से 40 मौतें हुई हैं। जो सच्चाई है वह तो कल तक सामने आएगी । लेकिन स्टेट गवर्नमेंट को अभी इस मामले में तुरंत निष्पक्ष जांच बैठानी चाहिए और घटना के दोषियों को सजा दिलानी चाहिए। जो लोग घटना में मारे गए हैं उनके परिजनों को सांत्वना दी जाए। साथ ही जो घायल हैं उनका तुरंत उपचार करवाया जाए । सरकार क्या मदद कर सकती है, वह स्टेट गवर्नमेंट को देखना चाहिए। कांग्रेस पार्टी भी देखेगी क्या मदद की मांग की जा सकती है। गहलोत ने कहा, जानकारी में आया है पुल का हाल ही में रिनोवेशन हुआ था, हादसा कैसे हुआ और घटना के पीछे कौन जिम्मेदार हैं उनको सजा मिलनी चाहिए। लेकिन सबसे पहले मृतकों के परिजनों का सांत्वना देने और घायलों का इलाज करवाना स्टेट गवर्नमेंट की प्राथमिकता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : गांधी के एक इशारे पर पटेल ने छोड़ दिया था पीएम पद