
राजस्थान के गांधी और जननायक कहे जाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कचरा बीनने वाले, रेहड़ी/रिक्शा और अन्य असहाय लोगों का दर्द समझते हुए इनके रोजी रोटी के संकट का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किया।
गहलोत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बात करते हुए अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण कचरा बीनने वाले, रेहड़ी/रिक्शा चलाने वाले, घुमंतू एवं अन्य असहाय लोगों के जीविकोपार्जन पर खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा गहलोत ने प्रधानमंत्री के सामने राज्य हित के लिए कई मांगे रखीं।