
जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी ने दिनांक 2 जून को संपन्न हुई बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के 19 मई को इस्तीफे से रिक्त हुए अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा द्वारा 26 मई को सलाहकार मंडल की सलाह पर अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही का अनुमोदन प्रदान कर दिया है। 19 मई को जसवंत सम्पतराम को अध्यक्ष पद पर नामित करने व उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही को अवैध घोषित कर दिया है।
23 जून को बनवारी लाल बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित सोसायटी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में 30 जून को प्रात: 11 बजे सोसायटी प्रांगण: 13-14, झालना सांस्थानिक क्षेत्र, दूरदर्शन के सामने, जयपुर में सोसायटी की आमसभा की असाधारण बैठक रखने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए नोटिस सर्वसंबंधित को जारी कर दिया है।
आमसभा की बैठक की कार्यसूची निम्न प्रकार है
1. 2 जून को सोसायटी की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णयों का अनुमोदन।
2. संविधान संशोधन समिति द्वारा प्रस्तुत ‘‘प्रस्तावित संविधान संशोधन प्रारूप ‘‘व’’ संविधान संशोधन प्रारूप केंद्रीय कार्यसमिति पदाधिकारी समिति द्वारा प्रस्तुत संशोधन का अनुमोदन।
3. अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से।
यह भी पढ़ें : अभी जेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल