
जयपुर । आम आदमी पार्टी की महिला विंग की ओर से आत्मरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है, आम आदमी पार्टी की जयपुर जिला अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते अपराध और महिला अत्याचार पर लगातार बढ़ोतरी हो रही है 8 महीने से आई भजन लाल सरकार अब तक अपराधों पर काबू नहीं ला पाई है महिलाएं सुरक्षित नहीं है आये दिन राजस्थान में रेप जैसी घटनाओं की खबरे आ रही है न शहर की महिलाएं सुरक्षित है और न गांव की, जब महिला स्मिता की बात होती है ।
राजस्थान सरकार चुप्पी साध लेती है नरेंद्र मोदी जी की चलाई जा रही योजनाएं लखपति दीदी व शक्ति वंदन पर राजस्थान की महिलाएं तमाचा मार रही है लखपति बनाना या स्वयं सहायता समूह बनाने से महिलाएं आत्मनिर्भर नही बनेगी महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी कड़े कानूनों से महिलाएं शशक्त बनेगी सम्मान से आज ही महिलाओं का नाम पुरुष अपना पुरुषार्थ दिखाते हुए गालियों के रूप में परोसता है ।
पुरुषों द्वारा दी जाने वाली महिलाओं से सम्बंधित गलियों पर प्रतिबंध लगना चाहिए इस पर कड़े कानून बने, जिस यह कानून बन गया उस दिन से महिलाएं खुद गोरणविक महसूस करेंगी, संगीता गौड़ ने बताया कि आम आदमी पार्टी की महिला विंग की ओर आत्मरक्षा कार्यक्रम की श्रखंला शुरू की जा रही है जिसमे बच्चियां महिलाएं सभी हिस्सा लेंगी ओर खुद के बचाब के रास्ते खुद बनाएगी।