
जोधपुर। महिला ब्यूटीशियन की हत्या कर शव के छह टुकड़े करने के बाद फरार हुए मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूखी को पुलिस ने नौ दिन की तलाश के बाद मुंबई में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को हवाई मार्ग से जोधपुर लाया जाएगा, जिसके बाद अन्य आरोपियों की भूमिका और इस भयावह हत्याकांड की असली सच्चाई सामने आ सकती है। मृतका के परिजन इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और पूरे मामले में न्याय की मांग को लेकर सांकेतिक धरने का आयोजन भी करेंगे।
सूत्रों के अनुसारआरोपी गुलामुद्दीन फारूखी हत्या के बाद 29 अक्टूबर को जोधपुर से फरार हो गया था। उसने महात्मा गांधी अस्पताल की पार्किंग में अपनी मोपेड खड़ी की और बस से अहमदाबाद भाग गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू की और अहमदाबाद पहुंची, लेकिन वहां से वह ट्रेन के माध्यम से मुंबई भाग गया था।
मुंबई में स्थानीय पुलिस की सहायता से जोधपुर पुलिस के एडीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। बुधवार को आरोपी की मौजूदगी का अहम सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गुरुवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद उसे जोधपुर लाया जाएगा।
इस बीच सर्व समाज संघर्ष समिति के बैनर तले मृतका के परिजनों और अन्य समर्थकों ने आज सुबह सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया है। समिति के संयोजक हनुमानसिंह खांगटा ने बताया कि यह हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी, और इसलिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। साथ ही, मृतका के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, मुआवजा और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की गई है।