गिल ने ऑस्ट्रेलिया में गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने लीजेंड सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वे चौथी पारी में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए। उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

शुभमन ने 21 साल और 133 दिन में चौथी पारी में फिफ्टी लगाई। वहीं, गावस्कर ने 21 साल और 243 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। पूर्व लेजेंड ने 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट में 67 रन बनाए थे।

शुभमन गिल चौथे टेस्ट में शतक से चुके

शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चौथी पारी में 91 रन बनाए। यह टेस्ट करियर की उनकी दूसरी फिफ्टी रही। टेस्ट में अब यह शुभमन का बेस्ट स्कोर भी है। इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 50 रन था, जो कि उन्होंने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में बनाए थे। यह भी शुभमन ने इसी सीरीज में बनाया था।