गीता कांटेस्ट रविवार को: देश विदेश के हजारों प्रतियोगी लेंगे हिस्सा

जयपुर । हरे कृष्ण मूवमेंट के तत्वावधान में इस वर्ष गीता कांटेस्ट (सीनियर वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन रविवार की सुबह 8:30 बजे किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रीमद् भगवद्गीता (यथा रूप) के अध्याय 7 से 12 तक को प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया है। प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप की ऑफ लाइन प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर, एवं उदयपुर, एवं उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित की जाएगी । मंदिर अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि प्रतियोगिता में देश विदेश से से लगभग 2000 प्रतियोगीयो ने पंजीकरण करवाया है, जिनमे कुल 1500 प्रतियोगी ऑनलाइन व 500 प्रतियोगी ऑफ लाइन परीक्षा देगे। ऑनलाइन का चयन करने वाले प्रतिभागी अपना प्रश्न पत्र घर बैठे कंप्यूटर से दे सकते हैं जबकि ऑफ लाइन प्रतियोगिता का चयन करने वाले प्रतिभागियों के लिए जयपुर में रावत पब्लिक स्कूल में 22 मई को सुबह 8:30 बजे परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया की प्रत्येक प्रतियोगी को पंजीकरण पर भगवद्गीता की प्रति मुफ्त केबीसी के द्वारा दी गई। प्रतियोगिता के पश्चात विजेताओं को पुरस्कार वितरण 26 जून को श्रेणी के आधार पर नकद राशि कुल 50 हजार तक के पुरस्कार दिए जाएंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार रुपये 25 हजार से प्रारंभ है । दास ने आगे बताया की प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रतिदिन स्कूल आफ़ गीता के यू ट्यूब चैनेल पर दोपहर 4 बजे गीता के सातवें अध्याय से बाहरवें अध्याय के प्रत्येक श्लोक पर डेली गीता कक्षाएं भी आयोजित की गई । इन कक्षाओं की सहायता से न केवल प्रतियोगिता की तैयारी हो पायी अपितु गीता का सही ज्ञान लोगों तक पहुंचा।