चीन, अरूणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के पास सिचुआन-तिब्बत रेल परियोजना का निर्माण शुरू करने जा रहा

बिजिंग। पूर्वी लद्दाख में जारी सैन्य गतिरोध के बीच चीन अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के पास सिचुआन-तिब्बत रेल परियोजना का निर्माण शुरू करने जा रहा है। यह रेल प्रोजेक्ट सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी रेलवे ने दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के यान और तिब्बत के लिंझी के बीच दो सुरंग और एक पुल के लिए बोली आमंत्रित की है। साथ सिचुआन-तिब्बत रेलवे के यान-लिंझी खंड पर बिजली आपूर्ति परियोजना के लिए भी बोली आमंत्रित की गई है। लिंझी अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के पास स्थित है।

किंगघई-तिब्बत के बाद चीन की यह दूसरी रेलवे परियोजना है, जिसका तिब्बत में निर्माण शुरू होने जा रहा है। सिचुआन-तिब्बत रेल परियोजना सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू से शुरू होती है, जो क्वादो से होकर तिब्बत पहुंचती।

इस रेल परियोजना के निर्माण से चेंगदू से तिब्बत की राजधानी लहासा तक की यात्रा को 48 घंटे से घटाकर 13 घंटे कर देगी। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिचुआन-तिब्बत रेल परियोजना पर करीब 47 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें-फ्रांस के बाद अब कनाडा में चाकू से कई लोगों पर हमला