
नई दिल्ली। देश में त्योहारी मौसम की शुरूआत हो चुकी है। इस दौरान काफी लोग नया वाहन खरीदने के बारे में सोचते हैं। ऐसे में अगर आप भी नई बाइक घर लाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक मिनट रुककर इस खबर पर खास ध्यान दें। दरअसल, काफी लोगों ने साल की शुरूआत में नया वाहन बुक किया होता है और इस त्योहारी सीजन में उन्हें डिलीवरी मिलती है। यहां पर आपको बता दें कि नए वाहन की डिलीवरी लेने से पहले कुछ बातों की जानकारी होना जरूरी है, वरना बाद में सिर्फ पछतावा ही होगा।
मॉडल और वेरिएंट
अगर आप बाइक की डिलीवरी लेने जा रहे हैं तो इस बात की जांच कर लें कि बाइक का मॉडल और वेरिएंट वही है, जिसे आपने सेलेक्ट किया था। कई बार जल्दबाजी में लोग इसकी जांच नहीं करते हैं।
बॉडी और कलर की जांच-
नई बाइक की डिलीवरी लेने से पहले बाइक की बॉडी और कलर की जांच करें। कई बार वाहन डीलर अन्य बॉडी वाली बाइक डिलीवर कर देता है, फिर बाद में बदलने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह भी देखें कि बाइक पर किसी तरह का पेंट छूट नहीं रहा या फिर कोई किसी जगह पर कोई स्क्रैच तो नहीं है।
इंजन और चेसिस नंबर-
हर बाइक का इंजन और चेसिस नंबर अलग-अलग होता है। नई मोटरसाइकिल की डिलीवरी लेने से पहले इंजन और चेसिस नंबर की जांच जरूर करें। साथ ही दस्तावेजों में भी इस बात की पुष्टि करें कि इन दोनों के नंबर समान है। ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो।
टायर और व्हील करें चेक-
मोटरसाइकिल में टायर और व्हील काफी अहम पार्ट माने जाते हैं। नई बाइक की डिलीवरी लेने से पहले टायर और व्हील की सही ढंग से जांच करें कि कोई लीकेज या किसी तरह की दिक्कत तो नहीं है। सारी तसल्ली के बाद ही वाहन डीलर से बाइक की डिलीवरी लें, वरना आप मना भी कर सकते हैं।
इन पार्ट्स की करें जांच-
नई बाइक की डिलीवरी लेने से पहले बाइक के ब्रेक, क्लच, लाइट्स और इंडीकेटर्स की जांच करें। सही समय पर अगर इनकी जांच कर ली गई तो बाद में बाइक चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर किसी पार्ट में कोई गड़बड़ लगे तो वाहन डीलर को इसके बारे में जरूर बताएं।
इंजन और बैटरी-
बाइक का दिल इंजन होता है, ऐसे में इंजन सही तरीके से काम करे, यह काफी जरूरी हो जाता है। इंजन के साथ बैटरी को चेक करें, अगर इनमें जरा सी भी समस्या लगे तो इसकी जानकारी बाइक डीलर को दें और परेशानी दूर होने के बाद ही बाइक की डिलीवरी लें।
एक्सेसरीज और दस्तावेज-
नई बाइक की डिलीवरी लेने से पहले बाइक की सभी एक्सेसरीज हैं या नहीं, इसकी जांच करें। इसके साथ ही यह भी देखें कि बाइक के साथ आने वाले सभी जरूरी दस्तावेज आपके पास आ गए या नहीं। अगर किसी भी तरह का दस्तावेज आपको न मिला हो तो बाइक डीलर से उसकी मांग करें।