अमेरिकी हमले से सोने-चांदी की कीमत में जोरदार तेजी

gold and silvar

नई दिल्ली। अमेरिकी सेना द्वारा ईरान के बाहुबली जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इसका असर सिर्फ अमेरिका और ईरान ही नहीं, बल्कि भारत पर भी पड़ रहा है। हमले की वजह से सोने की कीमत में तेजी आई। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह से भी कीमत में इजाफा हुआ।एचडीएफसी सेक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत 752 रुपये बढ़कर 40,652 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

वहीं चांदी की कीमत 960 रुपये बढ़कर 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 24 कैरेट सोने का दाम 40,652 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,547 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 18.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पहले गुरुवार को सोने-चांदी की कीमत में तेजी आई थी। गुरुवार को सोना 38 रुपये महंगा होकर 39,892 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी 21 रुपये महंगी होकर 47,781 रुपये प्रति किलो रह गई। वहीं एक जनवरी 2020 को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। तब सोना 39,854 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया था। वहीं चांदी सस्ती 47,760 रुपये प्रति किलो रह गई थी।

सोने-चांदी के वायदा भाव में भी तेजी
एमसीएक्स एक्सचेंज पर फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में तेजी आई है। यह दो फीसदी यानी 781 रुपये बढ़कर 40,058 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले दो हफ्तों में 10 ग्राम सोने की कीमत 2,000 रुपये बढ़ी है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट की वजह से यह इजाफा हुआ। इसके साथ ही चांदी वायदा का दाम भी बढ़ा है। एमसीएक्स पर यह 1.6 फीसदी यानी 750 रुपये बढ़कर 47,765 रुपये प्रति किलो हो गया।