गोल्डन हार्ट सलमान ने की यूं की निखत जरीन की फरमाइश पूरी, इस तरह शुरु हुआ दोनों के बीच सिलसिला

बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान की फैंस की लिस्ट तो काफी लंबी है लेकिन उनके इस फेहरिस्त में एक सितारा जुड़ गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन की। जिन्होंने हाल ही में महिला वल्र्ड कप में गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। बता दें कि निखत इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप के फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग के एकतरफा फाइनल में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनीं। जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं। छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले खिताब जीत चुकी हैं।

पूरे देश और दुनिया से उनका बधाई देने वालों का तांता लग गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया और उनको शुभकामनाएं दी हैं। इसी बीच सलमान खान ने भी उनका ट्वीट करके बधाई दी है। उधर निखत भी सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा- सलमान खान तो गोल्डन हार्ट वाला इंसान बताते हुए मेरी जान तक कहा, उन्होंने कहा कि सलमान मेरी जानी है। मैं उनकी बड़ी फैन हूं। मैं सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हूं। मेरी एक चाहत पूरी हो गई है, लेकिन अगर सलमान खान मेरे लिए कुछ लिखें तो यह सोने पर सुहागा होगा। मैं उनसे मिलना चाहती हूं। इसके बाद दबंग खान के तमाम चाहने वालों ने ट्वीट करते हुए सलमान खान से कुछ लिखने की गुजारिश की थी।

अपने चाहने वालों के लिए हमेशा तैयार रहने वाले सलमान ने भी निखत के लिए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- निखत आपको इस गोल्ड मेडल के लिए बहुत-बहुत बधाई। साथ ही उन्होंने निखत को टैग भी किया। इस पर निखत ने भी जवाब दिया।

उन्होंने लिखा- एक फैन होने के नाते यह मेरा पसंदीदा सपना था, जो सच हो गया है। मैं कभी विश्वास नहीं कर सकती थी कि सलमान खान मेरे लिए ट्वीट करेंगे। मैं बहुत खुश हूं। मेरी जीत को खास बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस पल को हमेशा के लिए अपने दिल में सहेज कर रखूंगी।