
आज हट सकता है राजू का वेंटिलेटर
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वे खतरे से बाहर हैं। हालांकि उन्हें होश आया है या नहीं इस बारे में चिकित्सकों ने कुछ नहीं बताया है, लेकिन राजू के परिजनों ने इतना जरूर बताया है कि डॉक्टर राजू का वेंटिलेटर सपोर्ट हटाने पर विचार कर रहे हैं। उनके अनुसार राजू की हर्ट बीट, रक्तचाप अब ठीक है।
क्यों हटा रहे हैं वेंटिलेटर?

बता दें कि 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। हालांकि, कॉमेडियन की सेहत में हो रहे सुधार को देखते हुए डॉक्टर्स ने कुछ देर के लिए मंगलवार को वेंटिलेटर सपोर्ट हटाया था। लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया। इससे पहले भी थोड़ी-थोड़ी देर के लिए 2 बार वेंटिलेटर हटाया जा चुका है। लेकिन, अब जब से राजू 90 फीसदी ऑक्सीजन नैचुरली ले रहे हैं, तब से डॉक्टर्स पूरी तरह से वेंटिलेटर सपोर्ट हटाने पर विचार कर रहे हैं।
कब आएगा राजू को होश?
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो दिल्ली एम्स में एसओडी डॉ. पद्मा श्रीवास्तव और डॉ. अचल श्रीवास्तव की देख-रेख में राजू का इलाज चल रहा है। रिपोट्र्स में इस बात की जानकारी दी गई है कि अब राजू की पूरी बॉडी सही तरीके से काम कर रही है। लेकिन, 10 अगस्त को दिल का दौरा पडऩे के बाद से उन्हें होश नहीं आया है। करीबी रिश्तेदारों का कहना है कि दिन-रात राजू को होश में लाने की कोशिश कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि अभी कॉमेडियन को होश में आने में 10 दिन या इससे ज्यादा दिन का समय लग सकता है।
दिल्ली में पांच पंडित कर रहे महामृत्युंजय का जाप
राजू के परिवार वालों से लेकर उनके फैंस तक हर कोई उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजू के दिल्ली स्थित घर पर पांच पंडित महामृत्युंजय का जाप कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजू की अच्छी सेहत के लिए सवा लाख बार महामृत्युंजय जाप किया जाएगा। इससे पहले 7 दिन तक रोजाना रुद्राभिषेक किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद अमेरिका में क्या कर रहे हैं आमिर खान