गूगल ने लॉन्च किया इमेजन 3 एआई, अब फ्री में बना सकेंगे एआई इमेज

गूगल
गूगल
Google ने एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने अपग्रेडेड एआई मॉडल इमेजन 3 एआई को लॉन्च कर दिया है। वास्तव में गूगल ने जेमिनी के साथ इमेजन 3 एआई का सपोर्ट दिया है जिसकी मदद से यूजर्स इमेज बना सकेंगे। बता दें कि  Imagen 3 गूगल का नया और सबसे शक्तिशाली इमेज जेनरेशन मॉडल है। इसे यूजर्स ना केवल Gemini एप पर, बल्कि Gemini के API वर्जन और एप पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

सभी यूजर्स फ्री में कर सकेंगे इस्तेमाल

X पर एक पोस्ट में, Google Gemini एप के आधिकारिक हैंडल ने बताया कि अब सभी यूजर्स जिसमें मुफ्त यूजर्स भी शामिल हैं, Imagen 3 का उपयोग करके इमेज बना सकेंगे। पोस्ट में यह भी बताया गया कि यह AI मॉडल उच्च स्तर की फोटोरियलिज्म, बेहतर प्रॉम्प्ट अनुसरण और इमेज में कम अवांछित कंटेंट जोड़ने की क्षमता प्रदान करता है।
अमर उजाला ने भी गूगल के इस एआई टूल का इस्तेमाल किया और इसकी तुलना मेटा एआई से की। आप दोनों तस्वीरों को देख सकते हैं। एक को Imagen 3 और दूसरे को मेटा से तैयार किया गया है। इन तस्वीरों के लिए हमने ‘Draw an image of a golden retriever dog sitting on a train berth, looking out through the window at the Alps’ प्रॉम्प्ट दिया था। Meta AI 1280×1280 पिक्सल रेज्यूलेशन और Imagen 3 2048×2048 पिक्सल रेज्यूलेशन की तस्वीर बनाता है। अगर दोनों की तुलना करें तो मेटा एआई के मुकाबले Imagen 3 क्लियर तस्वीरें बनाता है और फोटो की डीटेल अच्छी होती है। Imagen 3 को आप यह भी प्रोम्प्ट दे सकते हैं कि आपको DSLR, GoPro style, वाइड एंगल लेंस आदि कैसी फोटो चाहिए।
Advertisement