शिवपुरा मंगलेश्वर महादेव मंदिर में गौ नवरात्र पर मनाएंगे गोपाष्टमी महोत्सव

बांसवाड़ा। मंगलेश्वर महादेव मंदिर शिवपुरा में संत रघुवीर दासजी महाराज के सान्निध्य में गौ नवरात्र एवं गोपाष्टमी महोत्सव 5 से 14 नवंबर तक मनाया जाएगा। गौ नवरात्रि एवं गोपाष्टमी महोत्सव को लेकर मंगलेश्वर महादेव मंदिर में गौ नवरात्रि एवं गोपाष्टमी महोत्सव के पोस्टर का विमोचन संत रघुवीर दास महाराज के सान्निध्य में किया गया।

इस अवसर पर संत रघुवीर दासजी महाराज का भूपेंद्र जोशी, धुलिया भाई, देवेंद्र पटेल, लक्ष्मण भाई, नाथू भाई, बाबूलाल, ईश्वर पटेल, कालिया पटेल, विकेश, आशीष, अमित त्रिवेदी सहित ग्रामीणों ने अभिनंदन किया। संतश्री ने महादेव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। कार्यक्रम के दौरान संत रघुवीर दासजी महाराज ने कहा कि गौ नवरात्रि में 9 दिनों तक गौ माता की उपासना आराधना करनी चाहिए।

प्रत्येक व्यक्ति को अमावस्या के दिन प्रात: काल में गोमाता का पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त करना चाहिए। उस दिन गोमाता सुरभि गौ माता का जन्म दिवस है, तो उस दिन को माता का शुभ जन्म उत्सव मनाकर अपने आप की मंगल कामना करें। प्रतिपदा से प्रारंभ होकर अष्टमी तक चार नवरात्रि के अलावा पांचवी नवरात्रि गौ नवरात्रि के नाम से शास्त्रों में बताई गई है।

इन 9 दिनों में गोमाता का मूल बीज मंत्र का संकीर्तन करते हुए प्रत्यक्ष गौ माता के स्वरूप का प्रत्यक्ष गौ माता के वांग में भौतिक स्वरूप का पूजन अर्चन एवं गो ग्रास अर्पण करना चाहिए। शिवपुरा गांव में नवरात्रि महोत्सव आगामी 5 से 14 नवंबर तक गोपाष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा।

प्रथम दिवस पर प्रतिपदा के दिन 5 नवंबर को गोमाता का जन्म दिवस मनाने के लिए शोभायात्रा के रूप में 40 गौ माताओं के साथ संत एवं गौ भक्त तथा समस्त सज्जन धर्म प्रेमी मिलकर तलवाड़ा ग्राम की परिक्रमा करते हुए गणेश मंदिर से होकर सुंदनपुर के पास शिवपुरा ग्राम में पहुंचेंगे। जहां पर दीप प्रज्ज्वलन करने के साथ गौ नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ होगा। 14 नवंबर को गोपाष्टमी के दिन समस्त गो भक्तों का भंडारा, सामूहिक गौ पूजन एवं उपासना यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

यह भी पढ़ें-वल्लभकुल की कोई परंपरा न तो बंद होगी, न बदलेगी, दिवाली से लेकर अन्नकूट महोत्सव तक के कार्यक्रम होंगे