IAS, IPS, RAS और RPS समेत 18 अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने नहीं दी अभियोजन की इजाजत

जोधपुर विधायक अतुल भंसाली
जोधपुर विधायक अतुल भंसाली

जोधपुर विधायक अतुल भंसाली ने विधानसभा में उठाया मामला

-मंत्री ने कहा: सरकार जल्द से जल्द ऐसे प्रकरणों में निर्णय लेने का प्रयास करेगी

जलतेदीप, जयपुर। जोधपुर से भाजपा विधायक अतुल भंसाली ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के विरूद्ध अभियोजन की स्वीकृति का मामला उठाया। भंसाली ने प्रदेश में भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासनिक अधिकारियों पर लंबित मामलों को लेकर सवाल पूछा था कि सरकार ने अब तक कितने अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन चलाने की स्वीकृति दी है? इस पर सरकार ने जवाब दिया कि पिछले आठ महीनों से एक भी अधिकारी के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति नहीं दी गई है।

अतुल भंसाली ने यह पूछा सवाल

विधायक अतुल भंसाली ने पूछा, वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों के कितने प्रकरण अभियोजन स्वीकृति के लिए लंबित हैं? प्रकरणवार विवरण सदन की मेज पर रखें। उन्होंने दूसरा सवाल पूछा, क्या सरकार उक्त लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने का विचार रखती है? यदि हां, तो विवरण सदन की मेज पर रखें ?

सभी मामलों में नियम अनुसार निर्णय किया जाएगा: मंत्री जोगाराम पटेल

सवाल के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि, सभी मामलों में नियम अनुसार निर्णय किया जाएगा। अलग-अलग कारण की वजह से अभियोजन स्वीकृति पेंडिंग है। इस पर विधायक अतुल भंसाली ने कहा ऐसे प्रकरणों में अधिकारियों को बचाने में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा ऐसे अधिकारी समय अधिक लगने की वजह से बचने का जुगाड़ ढूंढ़ते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार तुरंत कार्रवाई करे।

पिछले 8 महीनों में एक भी नहीं स्वीकृति नहीं

मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द ऐसे प्रकरणों में निर्णय लेने का प्रयास करेगी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा जो सरकार जीरो टोलरेंस नीति की बात करती है सरकार यह बताएं पिछले 8 महीनों में कितनी अभियोजन स्वीकृति दी। इस पर मंत्री ने कहा पिछले 8 महीनों में एक भी नहीं।

इन अधिकारियों पर अभियोजन स्वीकृति पेंडिंग

निर्मला मीणा – तत्कालीन आरएएस और जिला रसद अधिकारी, जोधपुर
नन्नूमल पहाड़िया -तत्कालीन जिला कलक्टर, अलवर (हाल सेवानिवृत)
विश्राम मीणा- आरएएस एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर
पुष्कर मित्तल- तत्कालीन उपखंड अधिकारी, दौसा
पिंकी मीणा- तत्कालीन उपखंड अधिकारी, बांदीकुई
दाताराम- तत्कालीन उपखंड अधिकारी, भरतपुर
लक्ष्मीकांत बालौत-तत्कालीन उपखंड आयुक्त, नगरपरिषद् भरतपुर
ममता यादव-तत्कालीन उपायुक्त जेडीए जयपुर
निशु अग्निहोत्री-तत्कालीन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अजमेर
भैंरू लाल वर्मा-तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जालौर
मोहनलाल गुप्ता-तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी उदयपुर
महेश गंगोरिया-तत्कालीन उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ भीलवाड़ा
रामजीलाल वर्मा-तत्कालीन उपखंड अधिकारी कोटपूतली, जयपुर
आश मोहम्मद- तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोटवाड़ा, जयपुर
सत्यपाल मिढ्ढा-तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी जयपुर
विरेंद्र कुमार-तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक जैतारण
सुगम चंद पंवार- तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक, विशेष महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ अलवर
दिव्या मित्तल- तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी अजमेर
जितेंद्र कुमार जैन- तत्कालीन उपाधीक्षक वृत्त नगर पश्चिम उदयपुर

यह भी पढ़ें: पानी-पानी पुणे