जापान में बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए सरकार ने दिए 39 ट्रिलियन येन

Government gave 39 trillion yen to deal with rising inflation in Japan
Government gave 39 trillion yen to deal with rising inflation in Japan

टोक्यो,। जापान में बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने 39 ट्रिलियन येन (लगभग 252 बिलियन डॉलर) के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सूत्रों ने क्योडो न्यूज को बताया कि इस पैकेज के तहत बिजली, गैस और पेट्रोल की ऊंची कीमतों को कम करने के लिए सब्सिडी और कम आय वाले परिवारों को नकद सहायता प्रदान करना शामिल होगा।

मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को प्रोत्साहन उपायों को औपचारिक रूप देने की योजना बनाई है। इसमें दिए गए पैकेज को वित्तपोषित करने के लिए सामान्य रूप से खर्च होने वाले लगभग 13.9 ट्रिलियन येन को वित्त वर्ष 2024 के आगामी अनुपूरक बजट में शामिल करने का सरकार का इरादा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पैकेज में कर-मुक्त आय सीमा को बढ़ाने की योजना भी शामिल होगी, जिसे विपक्षी पार्टी की मांग के आधार पर बढ़ाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस पैकेज के लिए राशि पारित करने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन को विपक्षी दल के सहयोग की आवश्यकता होगी।