
बीकानेर। राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और संस्था प्रधानों को दिशा-निर्देश देते हुए कार्यक्रम जारी किया है।
इसके अनुसार नए सत्र 2024-25 के लिए महात्मा गांधी विद्यालयों की समय सारणी निर्धारित कर दी गई हैै। अभिभावकों से ऑन लाइन आवेदन भराए जाएंगे। (शालादर्पण, क्यू आर कोड माध्यम) लॉटरी, ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रवेश किया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 6 मई को प्रवेश के लिए विज्ञप्ति जारी करनी होगी। इसके बाद 7 से 12 मई तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लिए जाएंगे। वहीं 13 मई को प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची व कक्षावार रिक्त सीटों की सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी होगी।
लॉटरी 14 मई को निकाली जाएगी। वहीं 15 मई को लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। साथ ही 16 मई से प्रवेश कार्य शुरू हो जाएगा। एक जुलाई से इन विद्यालय में शिक्षण कार्य भी शुरू हो जाएगा।