छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं के लिए दाई-दादी मोबाइल क्लिनिक की शुरूआत करेगी

रायपुर। भारत की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जंयती के मौके पर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार 19 नवंबर को महिलाओं के लिए दाई-दादी मोबाइल क्लिनिक की शुरुआत करने जा रही है। महिलाओं के लिए शुरू की जाने वाली यह मेडिकल मोबाइल क्लिनिक देश में अपनी तरह की पहली योजना है। 

क्लिनिक में केवल महिला मरीजों को ही निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। दाई-दीदी क्लिनिक की गाडयि़ों में केवल महिला स्टाफ और डॉक्टर, महिला लैब टेक्निशिन एवं महिला एएनएम ही रहेंगी। क्लिनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के पास ही महिला डॉक्टरों के जरिए इलाज की सुविधा मिलेगी। 

क्लिनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, गर्भवती महिलाओं की नियमित एवं विशेष जांच की अतिरिक्त सुविधा होगी। यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल है।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा-मोदी सरकार कह रही है सब चंगा सी