सरकार ने बीएसएफ के डीजी और डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल को हटाया

बीएसएफ
बीएसएफ

बीएसएफ के दोनों ही अधिकारियों को होम कैडर में भेजा

नई दिल्ली। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी वारदातों के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए। शुक्रवार देर रात बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल और डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल योगेश बहादुर खुरानिया को पद से हटा दिया है। दोनों को अपने-अपने होम कैडर (नितिन अग्रवाल को केरल और खुरानिया को ओडिशा) रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
हालांकि, दोनों टॉप अधिकारियों को हटाने की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल दलजीत सिंह चौधरी को बीएसएफ के डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नई नियुक्ति होने तक चौधरी कामकाज देखेंगे।

घटी में बढ़े आतंकी हमले और घुसपैठ

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से घाटी में लगातार घुसपैठ और आतंकी वारदातों में इजाफा हुआ है। इसके बाद केंद्र के इस फैसले को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 21 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में 24 एनकाउंटर और 11 आतंकी हमले हुए हैं। इनमें 14 आम नागरिकों और 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है। अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमेशा व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हैं और इन दिनों सीमापार से घुसपैटठ में इजाफा हो जाता है। इनके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में बांग्लादेश बॉर्डर पर घुसपैठ को भी फैसले की वजह बताया गया है।

जम्मू में मौसम और जंगलों के कारण ज्यादा खतरा

जम्मू कश्मीर में मौसम में हालात के कारण अधिक घुसपैठ का खतरा रहता है। जम्मू में घने जंगल और पहाड़ी इलाके हैं। आतंकवादी इन इलाकों में छिपकर हमला करते हैं।

सीमा पर बीएसएफ करती है सुरक्षा

बीएसएफ भारत के पश्चिमी हिस्से में जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगी करीब 2,290 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है। इनमें जम्मू क्षेत्र सीमा पार सुरंगों के लिए संवेदनशील है।

यह भी पढ़ें:लाहौल स्पीति की पिन वैली में बादल फटा, महिला की मौत