
जयपुर। स्कूल शिक्षा के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने शिक्षा संकुल में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय का साेमवार सवेरे औचक निरीक्षण किया । कुणाल ने परिषद स्थित प्रकोष्ठों का प्रत्येक कक्ष में जाकर अवलोकन किया। उन्हाेंने अनुपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, एसपीडी, एएसपीडी, डीडी द्वारा राजकाज पर ई-फाइल निस्तारण कार्य प्रक्रिया को भी जाँचा।