किसानों की मदद के लिए समय पर आगे आकर राहत उपलब्ध कराये सरकार : डॉ शैलेश सिंह

Dr. Shailesh Singh
Dr. Shailesh Singh

भरतपुर
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों की एक कमिटी ने कई गाँव का दौरा कर किसानों से मुलाकत कर ओलावृष्टि से तबाह हुई रवि की फसल को लेकर राज्य सरकार से मांग की है की सरकार समय पर पीडि़त किसानों के लिए संकट की इस घडी में राहत उपलब्ध कराये जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

उन्होंने जिरौली गांव पहुंचकर मृतक किसान के परिजनों से मिले और उनको ढांढस बंधाया द्य गौरतलब है की ओलावृष्टि से फसल तबाह होने के बाद गाँव के किसान मुकेश ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी लेकिन हम सभी का फर्ज बनता है की पीडि़त किसान के परिवार की मदद के लिए आगे आये द्य इसके अलावा गाँव तुहिया, बोरई, भुतौली, गाँव जाकर किसानों से मिले और उनको आश्वासन दिया की भाजपा पार्टी किसानों के साथ हर समय खड़ी है।

डॉ शैलेश सिंह के नेतृत्व में कमिटी की किसानों से मुलाकत

इस अवसर पर डॉ शैलेश सिंह ने कहा की ओलावृष्टि से किसानों की फसल पूर्ण रूप से तबाह हो चुकी है और यहाँ के किसानों के पास रोजगार का कोई अन्य स्रोत्र नहीं है लेकिन प्राकृतिक आपदा से किसान वर्वाद हो चुके है और अब राज्य सरकार को आगे बढ़कर किसानों की मदद के लिए आगे आना चाहिए व् उनको सही समय पर क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराये द्य साथ ही उन्होंने सभी किसानों से अपील की है की आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाये और जीवन को जीए ।

प्रदेश के राजकीय कार्यालयों में शट डाउन, सभी परीक्षाएं स्थगित

जिले में फुलवारा,नगला उपटेला,जिरौली में किसानों ने आत्महत्या कर ली है साथ ही फसल तबाह के दु:ख को सहन नहीं कर सके अन्य सभी किसान भी चिंतित है क्योंकि उनकी वह फसल जो उनके परिवार के पालन पोषण का एकमात्र साधन है वह नष्ट हो गयी है तब इस संकट की घडी में सरकार को हर तरह से आगे आना चाहिए।

शैलेश सिंह ने मांग की है की राज्य सरकार को मृतक किसानों के बच्चों को सभी प्रकार की मुफ्त सुबिधायें उपलब्ध कराई चाहिए व् उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी उपलब्ध करानी चाहिए ।

किसान नेता नेम सिंह फौजदार ने कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार ने हमेशा किसानों के साथ छलावा किया है क्योंकि कांग्रेस ने किसानों से वायदा किया था की सत्ता में आने के दस दिन के अंदर सभी किसानों का पूर्ण कर्जा माफ़ कर दिया जायेगा मगर डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाबजूद सरकार अपने वायदे को पूरा नहीं कर सकी है जो शर्मनाक है । इस अवसर पर जिला महामंत्री गिरधारी गुप्ताए भगवानदास शर्माए ब्रजेश अगरवालए हम्मीर तुहियाए जगदीश अजानए प्रह्लाद उवारए सुरेन्द्र सान्तरूक उपस्थित रहे।