अमेरिका में 1.11 करोड़ रुपए से कम मासिक आय वाले परिवारों की सरकार आर्थिक मदद करेगी

अमेरिका में 1.11 करोड़ रुपए से कम मासिक आय वाले परिवारों की सरकार आर्थिक मदद करेगी। सरकार इन परिवारों को प्रत्येक बच्चे के लिए 18,500 से 22,000 रुपए देगी। इसे अमेरिकी परिवार बचाव योजना नाम दिया गया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी घोषणा की। बाइडेन ने कहा कि इस योजना से कोरोना काल में आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे परिवारों को लाभ होगा।

यह योजना 15 जुलाई से लागू हो जाएगी। लेकिन कई लोगों ने इस योजना की आलोचना भी शुरू कर दी है। इन लोगों ने तंज कसते हुए कहा है कि सरकार को लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए भुगतान नहीं करना चाहिए। इस योजना पर 133 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। फिलहाल, योजना साल भर चलेगी।

स्थितियों के अनुसार योजना की अवधि 2025 तक बढ़ाई जा सकती है। इसे आगे स्थायी तौर भी लागू किया जा सकता है। इसका उद्देश्य लाखों बच्चों को गरीबी से बाहर निकालना है। इस योजना में छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 22,000 रुपए दिए जाएंगे। जबकि छह से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए हर महीने 18,500 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-भारत से दुबई की उड़ानें आज से शुरू हुई, कोरोना वैक्सीन के दो डोज ले चुके वीसाधारक को ही प्रवेश