
जयपुर। कूकस स्थित शंकरा ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूटसन के शंकरा ग्लोबल हैकाथान के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये राज्यपाल ने कहा कि इनोवेशन और स्टार्टअप्स शिक्षा में नये अवसरों का सृजन कर रहे है। महामहिम राज्यपाल ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत आज न केवल आईटी, अंतरिक्ष विज्ञान, पर्यावरण, स्वास्थ्य, कृषि, उर्जा के वैकल्पिक स्रोतो सहित अनेक सामाजिक एवं मानवीय पहलुओं पर दुनिया भर में अग्रणीय राष्ट्र के रूप में प्रतिस्थापित होता जा रहा है, बल्कि अनेक क्षेत्रों चाहे वह रक्षा क्षेत्र हो, भूविज्ञान हो, समुद्र विज्ञान हो या कोई और क्षेत्र हो विश्व के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर लने को तैयार है। उन्होंने इनोवेशन एवं स्टार्टअपस आधारित प्रतिस्पद्धाओं आधारित शंकरा ग्लोबल हैकाथान का दीप प्रज्ज्वन किया तथा छात्रों को इन क्षेत्रों में आगे बढने का आहवान किया।

राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना और मौलिक कत्र्तव्य का वाचन किया समारोह के आरम्भ में मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन और मौलिक कत्र्तव्य वाचन किया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमारा सर्वोच्च संवैधानिक ग्रंथ ही नहीं बल्कि यह भारत की संस्कृति एवं जीवन मूल्यों की आत्मा का संवाहक है उनका कहना था कि संविधान निर्माण के पीछे मूल मानसिकता लोकतंत्र के मूल्यों में विश्वास जगाती है। शंकरा ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूटसन के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण में महामहिम राज्यपाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। स्वागत की बेला में छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
एआई और आईओटी आधारित सेमीनार सम्पन्न
दोपहर पूर्व के सत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी और इन्टरनेट आधारित सेमीनार के समापन्न के अवसर पर विभिन्न देशों के विद्वानों ने इनके बहुविषयक पहलुओं पर विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने इनके उपयोग, आवश्यकताओं से अधिक उपयोग, दुरुपयोग व उपयोग हीनता जैसे अनेक बिन्दुओं को अलग अलग समझाया।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन्न
इस अवसर पर क्रिकेट का खिताब शंकरा एवं कबड्डी का विजेता निर्वाण विश्व विद्यालय (पुरुष) एस. के. एन जोबनेर दिया गया।
ये अतिथि हुए शामिल
प्रो. जॉन जुकोस्किस डायरेक्टर एग्रीकल्चर एकडमी व्याटौटास मैग्नस युनिवर्सिटी लिथवानिया, प्रो एस के सिंह वाईसचान्सलर आरटीयू प्रो. अग्निज्का जस्जेजक युनिवर्सिटी ऑफ वारमिला एण्ड मनचूरिया, पोलेण्ड, प्रो बलराज सिंह वाईसचान्सलर एसकेएन एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय जोबनेर, प्रो अजय कुमार शर्मा वाईसचान्सलर एमबीएम जोधपुर।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली जयपुर मेट्रो की अहम बैठक