
जैसलमेर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपनी चार दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को जैसलमेर शहर स्थित गड़ीसर पर्यटन केंद्र का अवलोकन किया। राज्यपाल ने गड़ीसर तालाब के आस-पास स्थित प्राचीन स्थलों, प्रवेश द्वार तथा तालाब में जल राशि को निहारते हुए इसमें नौकायन को देखा तथा प्रसन्नता जाहिर की। मिश्र ने गड़ीसर के बारे में जानकारी ली और मरू भूमि के इस जल तीर्थ को पर्यटन की दृष्टि से महत्वर्पूण बताया।