ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने किया खुलासा, कहा-मुझे जबरन ड्रग्स दिया गया, न शादी कर सकती हूं और न ही बच्चा पैदा कर सकती हूं

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी गार्जियनशिप यानी संरक्षण को लेकर कोर्ट के सामने चौंकाने वाला बयान दिया है। करीब 13 साल से ब्रिटनी अपने पिता जेम्स पी स्पीयर्स के संरक्षण में हैं। वही उनके करियर और जीवन को लेकर फैसले करते हैं। ब्रिटनी ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स की अदालत से कहा कि उनके इस अपमानजनक संरक्षण को खत्म किया जाए।

दरअसल, ब्रिटनी अपने पिता के संरक्षण में नहीं रहना चाहती हैं। उनका ये मामला अब अमेरिका में एक अभियान की शक्ल ले चुका है और ये पूरी दुनिया में फैल रहा है। इसे फ्री ब्रिटनी मूवमेंट का नाम दिया गया है। इस मूवमेंट को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने भी समर्थन दिया है।

ब्रिटनी ने जज से कहा- पिछले 13 साल से उन्हें जबरदस्ती ड्रग्स दी गई। उनकी इच्छा के विरुद्ध काम करने को मजबूर किया गया। इतना ही नहीं उन्हें बर्थ कंट्रोल डिवाइस अपने शरीर से हटाने से भी रोका गया। मैं इस गार्जियनशिप में तिरस्कार में हूं। मैं चकित हूं और तनाव में हूं। मैं अपनी जिंदगी वापस चाहती हूं। अगर मैं काम कर सकती हूं तो मुझे संरक्षण में नहीं रहना चाहिए। मैं इस संरक्षण को अपमानजनक मानती हूं। मैं ऐसा महसूस नहीं करती कि मैं पूरी जिंदगी जी रही हूं।

ब्रिटनी ने अदालत से कहा, मैं आगे बढऩा चाहती हूं। शादी करना और बच्चा पैदा करना चाहती हूं। मुझे संरक्षण के दौरान बताया गया कि मैं बच्चा पैदा नहीं कर सकती और न शादी कर सकती हूं। मेरे भीतर एक आईयूडी डिवाइस लगाई गई है ताकि मैं गर्भवती न हो सकूं।

मैं इस डिवाइस को बाहर निकालना चाहती हूं ताकि एक और बच्चा पैदा कर सकूं। लेकिन, इस तथाकथित टीम ने मुझे डॉक्टर के पास नहीं जाने दिया, वे नहीं चाहते कि मैं प्रेग्नेंट हो सकूं। ऐसे में ये संरक्षण मुझे फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है।

यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज मना रही अपना 47वां जन्मदिन, परिवार और दोस्तो के साथ सेलिब्रेट करती हुई नजर आई बर्थडे