9वीं मंथली सूपर लीग 2023 का ग्रैंड फिनाले संपन्न

जयपुर। जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब (आरजीसी) में दो दिवसीय 9वीं मंथली सूपर लीग 2023 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के फाईनल्स आरजीसी मैदान पर खेले गए। टूर्नामेंट में 4 हाउस (अल्बर्ट, जयगढ़, नहारगढ़ और आमेर हाऊस) से प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर चारों हाउस कैप्टनों को अलग से मोमेंटो प्रदान किए गए, वहीं अल्बर्ट हाऊस को एक रनिंग ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, अब तक के सभी मंथली टूर्नामेंट के टॉप 20 प्लेयर्स को पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। यह जानकारी, क्लब के टूर्नामेंट कमेटी के कन्वीनर, श्री शरद अग्रवाल ने दी।

श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि टूर्नामेंट में अलग-अलग हैंडीकेप्स की श्रेणियों में विजेता व उपविजेता दोनों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें हैंडीकैप कैटेगरी 00-11 में विपुल मिश्रा (अल्बर्ट हाऊस) विजेता और प्रद्युम्न सिंह (जयगढ़ हाऊस) उपविजेता रहे। हैंडीकैप कैटेगरी 12-18 में जेबी रॉय तालुकदार (नहारगढ़ हाऊस) विजेता और उपविजेता सिद्धार्थ बापना (अल्बर्ट हाऊस) थे। वहीं हैंडीकैप कैटेगरी 19-24 में नितिन चौहान (अल्बर्ट हाऊस) विजेता और आशुतोष पालीवाल (जयगढ़ हाऊस) उपविजेता रहे।

टूर्नामेंट में बेस्ट वेटरन गोल्फर के विजेता का पुरस्कार प्रताप सिंह (जयगढ़ हाऊस) को और उपविजेता का पुरस्कार डॉ बी एम रतूड़ी (अल्बर्ट हाऊस) ने जीता। वहीं बेस्ट लेडीज गोल्फर का पुरस्कार शिक्षा जैन (अल्बर्ट हाऊस) ने हासिल किया। इसी प्रकार अन्य श्रेणियों में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं- नियरेस्ट टू पिन के विजेता कमलाकर शर्मा (जयगढ़ हाऊस); लॉन्गेस्ट ड्राइव के विजेता अनस शमशी (आमेर हाऊस); लॉन्गेस्ट ड्राइव- वेटरन के विजेता प्रदीप बहेती (अल्बर्ट हाऊस) और प्रताप सिंह (जयगढ़ हाऊस) रहे। इसी प्रकार स्ट्रेटेस्ट ड्राइव के विजेता का पुरस्कार एशले रोज (अल्बर्ट हाऊस) और मयंक लोयल्का (आमेर हाऊस) ने जीता।