
उपरोक्तविषर्यान्गत निवेदन है कि पाली जिला कबड्डी एसोसिएसन की ओर से आज दिनांक 12-02-2021 से 14-02-2021 तक बॉगड स्टेडियम, पाली में आयोजित होने वाली पाचंवी जूनियर व सीनियर पाली जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि-श्रीमती रेखा राकेश भाटी (सभापति, नगर परिषद, पाली), अध्यक्षता-श्रीमान् ललित प्रीतमानी, (उपसभापति, नगर परिषद, पाली), विशिष्ट अतिथि- श्री राकेश भाटी, (पार्षद), श्रीमान् ओम प्रकाश वारिया (जिला खेल अधिकारी), गणपत मेघवाल (पार्षद व जिलाध्यक्ष, फुटबाल संघ), श्रीमती शोभा परिहार, (पार्षद), श्रीमान् नरपत दवे (मंडल अध्यक्ष, महाराणा प्रताप मंडल), श्रीमान् लहरीदास वैष्णव के आतिथ्य में आयोजन हुआ। सरस्वती माता का दीप प्रज्जवलन अतिथियों द्धारा प्रज्ज्वलित करने के बाद स्वागत कार्यंक्रम के तहत मुख्य अतिथि रेखा भाटी का पायल वैष्णव व हेमलता शर्मा ने, उपसभापति महोदय का चुन्नी लाल पटेल व विनोद कुमार पुरोहित ने, राकेश जी भाटी का संघ के जिलाध्यक्ष मूल सिंह भाटी व प्रेम सिंह भाटी ने, गणपत मेघवाल का गणपत मेंवाड़ा ने, ओमप्रकाश वारिया व लहरी दास वैष्णव का हितेन्द्र सिंह भाटी व लाल सिंह ने, शोभा परिहार का वर्षा ने, नरपत दवे का भंवर लाल चौधरी ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। संद्य अध्यक्ष श्री मूल सिंह जी भाटी ने प्रतियोगिता का परिचय देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 28 टीमें जिसमें 280 खिलाड़ी भाग ले रहे है। महिला वर्ग में 16 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें 160 महिलाएं भाग ले रही है। शिक्षा विभाग द्धारा निर्णायक के रुप मे भंवर लाल चौधरी, प्रेम सिंह, तारा राम मेवाड़ा़, दुर्गा राम, मोहम्मद रमजान, अरविन्द सिंह, किरण सारण सहयोग दे रहे है।

मुख्य अतिथि महोदया ने खिलाडि़यों को आशिर्वाद दिया दिया और कबड्डी की विशाल प्रतियोगिता के लिए संघ अध्यक्ष मूल सिंह जी व कार्यकारणी की सराहना की। उन्होने घोषणा की बॉगड़ स्टेडियम, पाली में शीघ्रता-शीघ्र मेट का कबड्डी खेल मैदान बनाया जायेगा जिससे खिलाड़ी मेट पर अभ्यास कर सके व पाली जिले का राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में नाम हो। उपसभापति महोदया ने प्रतियोगिता उद्घाटन की घोषणा की। खिलाडि़यों को उप सभापति महोदय ने शपथ दिलाई। सचिव ओम प्रकाश मेवाड़ा द्धारा सभी अतिथियों का पधारनें के लिए धन्यवाद दिया गया।

आज जूनियर प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राजेश्वर क्लब ने खेतेश्वर क्लब को 14 अंक, किसान केसरी क्लब ने विनायक क्लब को 6 अंक, जगदम्बा क्लब ने राज स्पोर्टर्स, रेपड़ावास क्लब को 25 अंक, ख्वाजा साहब क्लब ने जेम्स क्लब को 10 अंक, नेहरु युवा क्लब ने राजूपताना क्लब को 11 अंक से हराया।
यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पेश की ऐज्योर स्टैक एचसीआई
आज सीनियर प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में किसान केसरी क्लब ने जेम्स क्लब को 4 अंक, जगदम्बा क्लब ने खेतेश्वर क्लब को 20 अंक, राजपूताना क्लब ने राज स्पोर्टर्स, रेपड़ावास क्लब को 24 अंक, पवन पुत्र क्लब ने नेहरु युवा क्लब को 10 अंक, चामुण्डा क्लब ने ख्वाजा साहब क्लब को 11 अंक, सिन्धी क्लब ने राजेश्वर क्लब को 11 अंक से हराया।