
राजेश टोयोटा और ओम टोयोटा जयपुर में टोयोटा की अर्बन क्रूजर प्रदर्शित
जयपुर।
देश के लोकप्रिय ऑटोमोबाइल ब्रांड टोयोटा के जयपुर स्थित डीलरशिप ओम टोयोटा एवं राजेश टोयोटा पर टोयोटा की नयी कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर का भव्य प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ओम टोयोटा की तरफ से सोनाली ठाोलिया एवं राजेश टोयोटा की तरफ से रूपाली व शार्विक शाह ने ग्राहकों का स्वागत किया।
अर्बन क्रूजर जयपुर में डिस्प्ले के लिए राजेश टोयोटा पर 2 और 3 अक्टूबर 2020 एवं ओम टोयोटा में 4 और 5 अक्टूबर 2020 प्रदर्शित की जा रही है। ग्राहक डीलरशिप पर आकर कार की ख़ूबसूरती और फीचर्स देख कर बुकिंग करवा सकतें हैं तथा नवरात्रों में डिलीवरी लें सकतें हैं।
इस अवसर पर ‘रेसपेक्टपैकेज’ का लाभ 15 अक्टूबर 2020 तक उठा सकतें हैं। इसके तहत एक साल या 10,000 किलोमीटर में जो भी पहले होगा उस के लिए नियमित देखभाल का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
नई पेशकश के बारे में बताते हुए शार्विक शाह, मैनेजिंग डायरेक्टर (राजेश टोयोटा) ने कहा कि अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विसेस उपलब्ध करवाना टोयोटा की प्राथमिकता हैं, जिसके चलते टोयोटा हमेशा अपने ग्राहकों को उच्चस्तरीय एवं समयबद्ध सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध रहा हैं। यह एक सुअवसर है जयपुरवासीयों के लिए जो टोयोटा की नई पेशकश अर्बन क्रूजर को आमने सामने देख सकतें हैं। टीकेएम का फोकस हमेशा अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद डिलीवर करने पर होता है। अर्बन क्रूजर की आकर्षक कीमत एवं स्मार्टफीचर्स युवाओं को ज्यादा कनेक्ट और अपील कर रही है और हम चाहते हैं कि ज्यादा लोगों के लिए टोयोटा वाहन खरिदना संभव किया जा सकें।
सोनाली ठाोलिया ( ओम टोयोटा ) ने कहा कि ग्राहकों ने हम पर जो प्यार और भरोसा दिखाया है बुकिंग करवाकर उसके लिए हम धन्यवादी हैं और बहुत प्रभावित हैं। ऐसे ग्राहकों के प्रति अपना आभार दिखाने और जल्दी सक्रिय होने वालों को फायदा देने के लिए हम लोगों ने हाल ही में एक ‘रेसपेक्ट पैकेज’ की घोषणा की है। इसके तहत एक साल या 10,000 किलोमीटर में जो भी पहले होगा उस के लिए नियमित देखभाल का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
टोयोटा अर्बन क्रूजर की खासियतें –
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) अपना सब से नया एसयूवी प्रदर्शित करने जा रहा है ‘टोयोटा अर्बन क्रूजर’ शक्तिशाली एवं ईंधन की खपत के मामले में कार्यकुशल के-सीरीज के इंजन से युक्त है जो की 1.5 लीटर के 4 सिलेण्डर वाले पेट्रोल इंजन की नई सीरिज के इंजन हैं तथा सीमलस मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी)/ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (एटी) का विकल्पों में उपलब्ध है।इनसे क्रम से 17.03 किमी प्रति लीटर और 18.76 किमी प्रति लीटर की कुशलता हासिल होगी। कौमपैक्ट एसयूवी में उच्चस्तर की तमाम खासियतें होंगी जिसे आज ग्राहक अपनी कार में चाहते हैं।
हमेशा की तरह टोयोटा के लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है अर्बन क्रूजर डुअलफ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, उन्नत बॉडी संरचना, इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम, हिल होल्ड कंट्रोल, ऑडियो में डिसप्ले के साथ रीवर्स पार्किग कैमरा और आईएसओफआईएक्स चाइल्ड सीट रेसट्रेन्ट सिस्टम के साथ मिलता है। ‘टोयोटा अर्बन क्रूजर’ की आकर्षक कीमत रू. 8,40,000 से शुरू (एक्स-शोरूम कीमत) है। यह कार आकर्षित रंगों में आएगी। जिसमे सनी व्हाइट, स्पंकी ब्लू, आयकनिक ग्रे, सॉव सिल्वर और ग्रुवी ऑरेंज, यह डुअलटोन में भी उपलब्ध है।