सोने-चांदी की कीमत में शानदार उछाल

Great jump in the price of gold and silver
Great jump in the price of gold and silver

दीपावली से पहले एक लाख पहुंचेंगे सिल्वर के दाम

नई दिल्ली । भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला है। चांदी का भाव 97 हजार रुपये प्रति किलो तो सोने की कीमत करीब 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

सोने और चांदी की कीमतों में उछाल की वजह वैश्विक उठापटक को माना जा रहा है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 558 रुपये बढ़कर 77,968 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो इससे पहले 77,410 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल देखा जा रहा है। सोमवार को एक किलो चांदी की कीमत 4,884 रुपये बढ़कर 97,167 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी का भाव 92,283 रुपये प्रति किलो था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी में वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एनालिस्ट) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि चांदी की कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। सोने की कीमतें 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने के कारण लोग चांदी की तरफ जा रहे हैं।