लियोनेल मेसी का शानदार प्रदर्शन, ला लिगा के टॉप पर पहुंची बार्सिलोना

Leonel Messi
Leonel Messi

मेड्रिड
लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने अलवेस को 4-1 से करारी शिकस्त देकर क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ला लिगा फुटबाल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान सुरक्षित कर लिया है। रीयल मैड्रिड अगर अपने अगले मैच में एटलेटिको बिलबाओ को हरा देता है तो उसके भी बार्सिलोना के बराबर 39 अंक हो जाएंगे लेकिन गोल अंतर में वह पीछे रहेगा। सेविले ने रीयाल मालोरका पर 2-0 की जीत से 34 अंकों के साथ अपना तीसरा स्थान सुरक्षित किया। बीते दिन खेले गये मैच में फ्रांस के विश्व कप विजेता एंटोनी ग्रीजमैन ने 14वें मिनट में मेसी की मदद से गोल किया। चिली के फारवर्ड अर्तुरो विडाल ने 45वें मिनट में दूसरा गोल करके बार्सिलोना को 2-0 से आगे रखा। पियरे पोन्स ने 56वें मिनट में अलवेस की तरफ से गोल दागा। मेसी ने इसके बाद 69वें मिनट में चार रक्षकों को छकाकर खूबसूरत गोल किया जबकि लुई सुआरेज ने 75वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला।