ग्रेटर महापौर एवं आयुक्त सोनी ने ली अधिकारियों की मैराथन बैठक

mahendra soni
mahendra soni

जयपुर। ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त महेन्द्र सोनी ने मंगलवार को सभी जोन उपायुक्त एवं मुख्यालय उपायुक्त व अधिषाषी अभियंताओं सहित निगम के संबन्धित अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर शहर की सफाई व्यवस्था, प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान आमजन को पट्टा वितरण कर लाभान्वित करने, सर्वे कार्य को गति प्रदान करने, वृक्षारोपण अभियान के तहत शत प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त करने, अवैध अतिक्रमण को हटाने राजस्व अर्जन, आमजन की विधुत संबन्धी षिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, बाढ़ नियंत्रण कक्ष, संपर्क पोर्टल, पर लंबित षिकायतों का निस्तारण करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

करीब 3 घंटे से भी अधिक चली बैठक में महापौर एवं आयुक्त महेन्द्र सोनी ने सफाई, बिजली, सीवरेज सहित आमजन की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सभी उपायुक्तों को निर्देष दिये कि मानसून के दौरान शहर की सफाई एवं सीवरेज की समस्याओं की निरंतर मॉनिटरिंग कर तुरंत निस्तारण किया जाये इसके लिये सभी जोन उपायुक्त योजना बनाकर कार्य करें। जिससे सड़के कचरा डिपो फ्री हो। इसके साथ ही बैठक में मुरलीपुरा एवं मालवीय नगर जोन में नयी कचरा संग्रहण व्यवस्था के तहत शुरू किये गये हूपर द्वारा किये जा रहे डोर टू डोर कचरा संग्रहण, आरएफआईडी कार्ड लगाने की गति तथा बाकी जोन में सफाई टेंडर किये जाने पर पर भी विस्तृत चर्चा की तथा व्यवस्था को स्पीड-अप करने के निर्देश दिये।

सोनी ने कहा कि जिन जोन में टेंडर नही हुए है वहां रिजर्व हूपर लगाये जायें जिससे सफाई व्यवस्था को गति मिल सके। इसी के साथ उन्होने प्रशासन शहरों के संग अभियान में फ्री होल्ड पट्टों की संख्या बढाने के साथ ही डोर टू डोर सर्वे करके जो परिवार पट्टों से वंचित है उन्हे भी अभियान से जोडकर लाभान्वित करने के निर्देष दिये। ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या ने अवैध अतिक्रमणों को हटाने के भी निर्देश दिये इसके साथ ही राजस्व अर्जन बढ़ाने पर भी जोर दिया। आयुक्त महेन्द्र सोनी ने एक्सईएन लाईट को निर्देष दिये कि प्रतिदिन राउंड लिया जाये तथा पार्कों में खुले पडे तारों को भी ठीक किया जाये जिससे कोई भी जनहानि न हो इसके अतिरिक्त जो इलेक्ट्रोनिक खंभे गिरे हुए है वे ठीक किये जाये तथा जो रोड लाइट खराब है उसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए तथा दिन में लाईट न जले यह भी सुनिष्चित किया जाना चाहिए। सोनी ने वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देष दिये।

इसके साथ ही इन्वेस्ट राजस्थान समिट के संबन्धित रूट पर अवैध होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने के साथ-साथ अवैध होर्डिग, बैनर पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध एफआईआर करने के भी निर्देष दिये। गौरतलब है कि हाल ही में छात्रसंघ चुनावों के दौरान अवैध होर्डिग, बैनर पोस्टर लगाने वाले 7 छात्र प्रतिनिधियों/प्रत्याषियों के विरूद्ध नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। बैठक में एनयूएलएम, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, पीएमएवाई सहित अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। सोनी ने इंन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सभी बैंकर्स से अपील की कि प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर उसे शत प्रतिषत प्राप्त करने के निर्देष दिये क्योंकि यह गरीबों के कल्याण का कार्य है तथा उनके हित को सर्वोपरि रखते हुए उन्हे लाभान्वित किये जाने पर फोकस किया जाना चाहिए।

 

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त डॉ. प्रवीण कुमार सहित सभी जोन उपायुक्त, मुख्यालय उपायुक्त, अधिशाषी अभियंता उपस्थित रहे।