ग्रोक फ्री में देगा खास फीचर कर देगा ये सभी काम

ग्रोक
ग्रोक

नई दिल्ली। क्या आप भी डाक्यूमेंट्स और ऐप्स के लिए कोड जनरेट करने के लिए अलग-अलग AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं? तो एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI आपके लिए कुछ खास लेकर आई है। जी हां, कंपनी ने अपने AI चैटबॉट ग्रोक में एक नया टूल ऐड किया है जिसे Grok Studio के नाम से पेश किया गया है।

यह फीचर यूजर्स को डाक्यूमेंट्स बनाने और एडिट करने, ऐप्स व ब्राउजर गेम्स के लिए कोड जनरेट करने और यहां तक कि अन्य टेक्निकल और क्रिएटिव वर्क में मदद करता है। बता दें कि ग्रोक स्टूडियो चैटGPTके Canvas जैसे फीचर्स ऑफर करता है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि xAI द्वारा पेश किया गया टूल ये सभी सुविधाएं फ्री में दे रहा है जबकि ChatGPT इसके लिए कुछ पैसे चार्ज करता है।

ग्रोक Studio एक कोलैबोरेटिव वर्कस्पेस है, जो यूजर्स को Grok AI की मदद से प्रोजेक्ट्स पर काम करने की सुविधा दे रहा है। इसका स्प्लिट-स्क्रीन इंटरफेस यूजर्स को एक ही स्क्रीन में AI के साथ रीयल-टाइम में काम करने की खास सुविधा देता है, जिससे वर्कफ्लो और भी जबरदस्त बन जाता है।