महाराष्ट्र में बढ़ता कोरोना : ब्वॉयज हॉस्टल में 229 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए

महाराष्ट्र के वाशिम जिले से परेशान करने वाली खबर आ रही है। यहां एक ब्वॉयज हॉस्टल में एकसाथ 229 स्टूडेंट्स और 3 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस हॉस्टल में अमरावती, नांदेड़, वाशिम, बुल्ढाना और अकोला के 327 स्टूडेंट्स रहते हैं। अब पूरे हॉस्टल को क्वारैंटाइन सेंटर में बदल दिया गया है। वाशिम वही जिला है जहां, दो दिन पहले राज्य के मंत्री संजय राठौड़ हजारों की भीड़ लेकर एक मंदिर में पहुंचे थे।

देश में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। खासतौर पर महाराष्ट्र में अब रिकॉर्ड मामले आने शुरू हो गए हैं। यहां बुधवार को 126 दिन बाद ये पहला मौका था, जब 24 घंटे के अंदर 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को यहां 8807 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके पहले 21 अक्टूबर को 8,142 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

हर दिन मिलने वाले मरीजों के मामले में भारत एक बार फिर से दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश हो गया है। एक हफ्ते पहले तक इस मामले में भारत टॉप-10 देशों की सूची से भी बाहर था, लेकिन मरीजों की रफ्तार बढ़ते ही ये चौथे नंबर पर पहुंच गया। यहां हर दिन 13 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बिना उचित प्रमाणन महाराष्ट्र में कोरोनिल टैबलेट की बिक्री पर अनुमति नहीं मिलेगी