जैसलमेर| जैसलमेर जैसलमेर टूरिस्ट गाइड वेलफेयर सोसाइटी के गाइड बूथ का उद्घाटन आज किया गया|
सोसायटी के मीडिया प्रभारी योगेश कुमार बिस्सा ने बताया कि स्थानीय स्वर्ण नगरी दुर्ग की पार्किंग में नगर परिषद द्वारा विकसित प्रीपेड गाइड बूथ का उदघाटन आज परिषद के सभापति हरी वल्लभ कल्ला, आयुक्त शशिकांत शर्मा, उपसभापति खीम सिंह पार्षद, कमलेश छंगानी, सोसायटी के संरक्षक कैलाश व्यास एवं अध्यक्ष जितेंद्र पुरोहित ने फीता काटकर बूथ का उदघाटन किया|
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई इस अवसर पर प्रीपेड बूथ में जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसल देव की तस्वीर स्थापित की गई
पंडित रमेश श्रीमाली के द्वारा पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|इस अवसर पर गाइड्स को संबोधित करते हुए कल्ला ने कहा कि जैसलमेर न केवल राष्ट्रीय अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसिद्धि प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अपना स्थान बना चुका है इसमें यहां की कला , संस्कृति और विरासत विरासत के साथ-साथ गाइड्स का भी महत्वपूर्ण योगदान है अतः इसकी पहचान बनाए बनाए रखने के लिए समस्त गाइड सदैव प्रयत्नशील रहें|
शशिकांत शर्मा ने कहा कि जैसलमेर की पहचान को अक्षुण्ण बनाने में स्थानीय अधिकृत गाइड की भूमिका सराहनीय है एवं गाइड की समस्या हमारी समस्या है जिनका उचित निवारण करने के लिए परिषद के द्वार सदैव खुले हैं । परिषद समय-समय पर गाइड के वेलफेयर के लिए सोसाइटी के सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करेगी|
इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकृत गाइड्स ने सभापति आयुक्त एवं नगर परिषद का करतल ध्वनि से स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित कि राजस्थान में सर्वप्रथम जैसलमेर में नगर परिषद द्वारा गाइड बुथ हेतु स्थान उपलब्ध करवाया जहां जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को बैठाकर जैसलमेर की समस्त जानकारी उपलब्ध करवाकर उन्हें अधिकृत गाइड उपलब्ध करवाया जाता है ।
यह भी पढ़ें-छह दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन