आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश

गाइडलाइन
गाइडलाइन

जयपुर। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सरकार ने पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है। गृह विभाग ने राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत गाइडलाइन जारी करते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी आपात स्थिति में सभी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ को ड्यूटी पर पूरी तरह तैयार रहने के आदेश हैं। ब्लड बैंकों में सभी ब्लड ग्रुप का पर्याप्त भंडारण रखा जाए। ऐसे अस्पताल और स्कूल चिन्हित किए जाएं जहां अस्थायी अस्पताल और राहत शिविर बनाए जा सकें। साथ ही बिजली कटौती की स्थिति में जनरेटर की व्यवस्था भी की जाए।

सरकार ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिलों के कलेक्टर और एसपी खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई माहौल खराब न कर सके। ऐसे मामलों में आरोपिताें को गिरफ्तार करने के आदेश हैं।

गाइडलाइन में साफ तौर पर कहा गया है कि रोजमर्रा की वस्तुओं जैसे खाना, पीने का पानी, गैस, और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति बाधित न हो। बिना जरूरत वस्तुओं का जमाव न हो, इस पर भी नजर रखने को कहा गया है। जलदाय विभाग को इमरजेंसी की स्थिति में भी पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement