
जयपुर। जयपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार को फिर बारिश के साथ ओले गिरे। राजधानी जयपुर में गुरुवार दोपहर को बारिश के साथ ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहींप्रदेश में होरही बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। गुरुवार को हुई बारिश के बाद राजधानी का मौसम ठंडा हो गया, वहीं पर्यटक स्थलों में देसी – विदेशी पर्यटकों की खासी संख्या देखी गई। जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थल आमेर, जल महल व अल्बर्ट हॉल पर जयपुरवासी मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए।
बेमौसम बारिश से फसलों को हो रहा नुकसान
मौसम की सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं, चना, सरसों, जीरे की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा रही है। बारिश- ओले और तेज हवाओं से फसलें खेतों में बिछ गईं, जिसकी वजह से किसानों की टेंशन बढ़ रही है।