
जयपुर। हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (एलएलपी) ने भी कृषि सुधार क़ानूनों के विरोध में भाजपा नीत राजग से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में आरएलपी के संयोजक एवं नागौर के सांसद बेनीवाल ने समर्थकों के साथ शनिवार को शाहजहांपुर दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेरा डाल दिया है।
इससे पहले विभिन्न जिलों से आए किसान कोटपूतली में इकट्ठा हुए और बेनीवाल के नेतृत्व में शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचे। हालांकि हनुमान बेनीवाल का दो लाख किसानों के साथ दिल्ली कूच करने का दावा खोखला साबित हुआ है, उनके साथ करीब 7 हजार लोग ही शाहंजहांपुर बार्डर पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि बेनीवाल आरएलपी के इकलौते सांसद हैं, जबकि उनकी पार्टी के राजस्थान विधानसभा में तीन विधायक है
शाहजहांपुर में 14 दिन से धरने पर बैठे किसानों ने हनुमान बेनीवाल को मंच नहीं दिया है। ऐसे में बेनीवाल को अपने समर्थकों के साथ एक किलोमीटर पहले ही सभा करनी पड़ी। उधर प्रस्तावित दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने जाप्ता बढ़ा दिया है। राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है। प्रशासन की तरफ से वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जा रहा है।