
मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल की हरभजन सिंह ने जमकर तारीफ की है। हरभजन सिंह ने पिछले हफ्ते नरेंद्र स्टेडियम में डे-नाईट टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की। अक्षर ने इस मैच में 11 विकेट लिए थे।
हरभजन ने खेल चैनल से कहा, मेरा मानना है कि पिंक बॉल टेस्ट में अक्षर पटेल सबसे अच्छे गेंदबाज थे, क्योंकि बल्लेबाज को उनकी हर गेंद को खेलना होता था और खुद अक्षर को पता नहीं था कि गेंद घूमेगी या नहीं।”
बता दें कि भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ले ली। भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच को केवल ड्रा करना होगा। दोनों टीमों के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच चार मार्च को खेला जाएगा।