मेहनत, ईमानदारी ही राजस्थानियों की पहचान : मुख्यमंत्री शर्मा

मुख्यमंत्री शर्मा
मुख्यमंत्री शर्मा

भुवनेश्वर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थानी मूल रूप से मेहनत, ईमानदारी एवं लगन के लिए पहचाने जाते हैं। ओड़िशा सहित पूरे देश में राजस्थानियों की मज़बूत पहचान बन चुकी है। राष्ट्रहित की नींव से जुड़े इन लोगों के लिए देश ही सर्वोपरि होता है।

शर्मा शुक्रवार को भुवनेश्वर में प्रवासी राजस्थानियों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प व उत्साह हमारे लिए प्रेरणा पुंज है।

गरीब कल्याण से लेकर देश के विकास, सीमाओं की सुरक्षा एवं दुनिया में देश के गौरव को बढ़ाने वाले मोदी जी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे गरीब,युवा, महिला और किसान के कल्याण के लिए पिछले एक दशक में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को मज़बूत करते हुए ओड़िशा में डबल इंजन की सरकार बनाना ही हमारा परम लक्ष्य है।

Advertisement