हार्ले-डेविडसन ने लॉन्च की फैट बॉय ग्रे घोस्ट एडिशन

हार्ले-डेविडसन
हार्ले-डेविडसन

नई दिल्ली। (हार्ले-डेविडसन) ने अपनी सबसे आइकॉनिक और दमदार क्रूजर बाइक Fat Boy (फैट बॉय) के 35 साल पूरे होने पर एक खास एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम Fat Boy Gray Ghost (फैट बॉय ग्रे घोस्ट) रखा है। यह स्पेशल एडिशन हार्ले की आइकन कलेक्शन का हिस्सा है और इसे 1990 की फैट बॉय के क्लासिक सिल्वर और येलो कलर कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। इस बाइक के जरिए कंपनी ने उस स्टाइल को ट्रिब्यूट दिया है जिसने फैट बॉय को एक ग्लोबल आइकन बना दिया था।

डिजाइन में पुरानी यादों की झलक

हार्ले-डेविडसन फैट बॉय ग्रे घोस्ट मोटरसाइकिल का लुक आज भी उतना ही दमदार है जितना 35 साल पहले था। जिसने इसे वैश्विक स्तर पर एक खास पहचान दिलाई है। ये वही बाइक है जिसे हमने हॉलीवुड फिल्म ‘टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे’ में देखा था और तभी से ये बाइक एक “स्टाइल स्टेटमेंट” बन चुकी है। इस बार हार्ले-डेविडसन ने पहली बार पूरी बाइक पर फिजिकल वेपर डिपोजिशन (PVD) तकनीक का इस्तेमाल किया है। जो इसे एकदम मिरर-जैसा चमकदार फिनिश देती है। बाइक के फेंडर, फ्यूल टैंक और 2-इन-1 एग्जॉस्ट इस मेटल लुक में नजर आते हैं। जो वास्तव में हमें टर्मिनेटर 2 के मेटल एंडोस्केलेटन टी-1000 कैरेक्टर की याद दिलाती है।

35 साल बाद भी, फैट बॉय की सड़क पर अपनी एक अलग पहचान है, जिसने इसे वैश्विक स्तर पर एक खास पहचान दिलाई है, खास तौर पर हॉलीवुड फिल्म टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे में। यह पहली बार है जब हार्ले-डेविडसन ने पूरी मोटरसाइकिल को फिजिकल वेपर डिपोजिशन (PVD) दिया है। यह काफी शानदार फिनिश है क्योंकि फेंडर, टैंक और 2-इन-1 एग्जॉस्ट को लिक्विड मेटल फिनिश मिलती है, जिसे कंपनी ‘मिरर-लाइक फिनिश’ कहती है, जो वास्तव में हमें टर्मिनेटर 2 के मेटल एंडोस्केलेटन टी-1000 कैरेक्टर की याद दिलाती है।

कैसे हैं फीचर्स

भले ही ग्रे घोस्ट एक रेट्रो लुक वाली क्रूजर है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह पूरी तरह से मॉडर्न है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स – रोड, रेन और स्पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ मल्टी-फंक्शनल डिजिटल डिस्प्ले भी है। जो ओडोमीटर, फ्यूल लेवल जैसे जरूरी आंकड़े दिखाता है। राइडर की सुविधा के लिए इसमें एडजस्टेबल ब्रेक लीवर भी दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा की बात करें तो, यह मोटरसाइकिल एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग एन्हांस्ड एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, कॉर्नरिंग एन्हांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कॉर्नरिंग ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है।

इंजन और परफॉर्मेंस

हार्ले-डेविडसन फैट बॉय ग्रे घोस्ट मोटरसाइकिल में 1917 सीसी मिल्वौकी-आठ 117 कस्टम इंजन मिलता है। यह इंजन 4,800 आरपीएम पर 101 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 165 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक में आगे की तरफ 49 एमएम मोटे फोर्क कवर्स हैं, जिन्हें ‘बीयर कैन फोर्क’ कहा जाता है। और पीछे 43 mm का मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।

Advertisement