आईपीएल-14 : हर्षल पटले और डेनियल सैम्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कैश डील में ट्रेड किया

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में ट्रेड विंडो 4 फरवरी तक चलेगी। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के 2 ऑलराउंडर, हर्षल पटेल और डेनियल सैम्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कैश डील में ट्रेड कर लिया है।

हर्षल पहले भी बेंगलुरु से खेल चुके हैं। 2018 में दिल्ली ने उन्हें खरीदा था। वहीं, सैम्स 13वें सीजन में पहली बार लीग से जुड़े थे। अब तक 3 खिलाड़ी ट्रेड हो चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था।

्रश्व में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में सैम्स ने दिल्ली की ओर से 3 मैच खेले थे। इसमें उन्होंने शून्य रन बनाए। वहीं, इतने ही मैचो में उन्होंने 12 ओवर फेंके और 9.50 की इकोनॉमी से रन दिए थे। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में वे शानदार फॉर्म में दिखे। सिडनी थंडर से खेलते हुए 9 मैच में 49.75 की औसत से 199 रन बनाए।

इसके साथ ही 8.58 की इकोनॉमी से 10 विकेट भी लिए। बिग बैश लीग के 2019-20 सीजन में वे टूर्नामेंट के हाईएस्ट विकेट टेकर रहे थे। इसके बाद दिल्ली ने उन्हें जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था। रॉय ने निजी कारणों से 2020 आईपीएल नहीं खेला था। सैम्स का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था।

यह भी पढ़ें-भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-2 से ड्रा पर रोका