
हार्वेस्ट गोल्ड ने अपने मेहनती और समर्पित टीम को सम्मानित करने के लिए 700 ग्राम ब्रेड के 3 स्पेशल एडिशन को पेश किया
नई दिल्ली। बिजनेस में ट्रेड सीक्रेट के साथ आना बहुत ही कम होता है लेकिन भारत की प्रमुख खाद्य कंपनी हार्वेस्ट गोल्ड ने महामारी और लॉकडाउन के बीच लोगों की सेवा करने की अपनी सफलता और क्षमता का श्रेय उन सीक्रेट इंग्रेडिएंट्स को माना है। अब कंपनी ने इस सीक्रेट इंग्रेडिएंट्स को धन्यवाद देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है और ये सीक्रेट इंग्रेडिएंट्स कोई और नहीं बल्कि हार्वेस्ट गोल्ड की टीम है।
धन्यवाद वाले प्रोग्राम का नाम थैंक्स टीम का टाइटल दिया गया है। यह प्रोग्राम हार्वेस्ट गोल्ड की टीम के निस्वार्थ और समर्पित काम को दर्शाता है। रुसबकी ब्रेड के सीक्रेट सुपरस्टार नाम के टाइटल से यह प्रोग्राम टीम के निस्वार्थ और समर्पित सर्विस के लिए धन्यवाद देता है। प्रोग्राम के तहत 700 ग्राम के 3 स्पेशल एडिशन के निर्मित पैक्स में 30 तस्वीरें होंगी और इसके मैनुफैकचरिंग, परचेज, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, सेल्स, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूसन, फाइनांस, एचआर और आईटी टीम के स्टाफ के 250 नाम भी पैक में छपेंगे।

हार्वेस्ट गोल्ड के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सेल्स, विकास गुप्ता ने कहा, बेकरी प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन और उपभोक्ताओं तक इन प्रोडक्ट्स को पहुँचाने के लिए दिन-रात काम करके टीम हार्वेस्ट गोल्ड ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि किसी चीज की कमी न हो और लोगों को सुरक्षित और हेल्थी प्रोडक्ट प्रोवाइड कराया जाए। घरों और विभिन्न दुकानों तक ताजा ब्रेड पहुंचाकर हार्वेस्ट गोल्ड टीम ने वास्तव में संदेह से परे अपनी काबिलियत साबित की है।
लॉकडाउन के दौरान हार्वेस्ट गोल्ड ने दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के दूसरे शहरों में और बन्स, फ्लैट ब्रेड वैराईटिज जैसे कि रोटी, कुल्चा, पिज्जा बेस, और रस्क को प्रोवाइड कराया। कंपनी ने अपने सीजीआर प्रोग्राम के लिए कई एनजीओ साझेदारों के साथ मिलकर कम भाग्यशाली लोगों की देखभाल और उन्हें स्वीटनेस प्रदान करने के लिए काम करना जारी रखा।