
कोरोनावायरस महामारी के बीच गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर ने गुरुवार को एक स्पेशियल्टी टी की बिक्री 75,000 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड भाव पर की। यह इस साल की सबसे ज्यादा कीमत है। गुवाहाटी टी ऑक्शन बायर्स एसोसिएशन के सचिव दिनेश बिहानी ने बताया कि पिछले साल भी एक अन्य ब्रांड की चाय इसी प्राइस पर बिकी थी।

बिहानी ने कहा कि मनोहारी गोल्ड श्पेशियल्टी टी की बिक्री कंटेंपरेरी ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड ने की और इसकी खरीदारी गुवाहाटी के टी ट्रेडर विष्णु टी कंपनी ने की। विष्णु टी कंपनी अपनी डिजिटल ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये दुनियाभर में इस चाय की बिक्री करेगी। इसी मार्के की चाय को पिछले साल 50,000 रुपए प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड प्राइस मिला था। यह रिकॉर्ड इस साल टूट गया। इस साल की चाय भी उसी बागान से आयी थी, जहां से पिदले साल आई थी।
यह भी पढ़ें-रहस्यो से भरा है अमेजन का जंगल, नदी में गिरने के बाद सिर्फ मौत ही मिलती है