क्या आपने बनवाया है आयुष्मान कार्ड, नहीं तो ऐसे करें एप्लाई

आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड

देश में चलने वाली योजनाओं के जरिए शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाने का काम किया जाता है। इसमें अलग-अलग तरह की कई योजनाएं शामिल हैं और आप अगर ऐसी किसी योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप देखेंगे तो केंद्र सरकार एक स्वास्थ्य योजना चलाती है जिसका नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के तहत जो लोग पात्र होते हैं उनके पहले आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर इस कार्ड से कार्डधारक अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है। पर क्या आप ये जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड से आप कितनी बार मुफ्त इलाज करवा सकते हैं? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं इसको लेकर नियम क्या कहता है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं… क्या आपने बनवाया है आयुष्मान कार्ड, नहीं तो ऐसे करें एप्लाई

इन अस्पतालों में मुफ्त इलाज

मुफ्त इलाज
मुफ्त इलाज

आप आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं तो आपको ये पता होना जरूरी होता है कि आप किन अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आप उन प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, जो इस योजना में पंजीकृत हैं। लगभग हर एक शहर में ये अस्पताल मौजूद हैं।

आयुष्मान कार्ड से कितने रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है?
आपके शहर में कौन सा अस्पताल इस योजना में रजिस्टर्ड हैं ये चेक करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
आयुष्मान कार्ड से कितने रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है?
कितनी बार करवा सकते हैं मुफ्त इलाज?

अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं तो आप मुफ्त इलाज करवाने के लिए पात्र हैं। आप आयुष्मान कार्ड के जरिए अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं और जो बीमारियां इस योजना में पंजीकृत हैं आप उन सभी का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इस कार्ड से मुफ्त इलाज करवाने की कोई लिमिट तय नहीं है।

आयुष्मान कार्ड से कितने रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है? –

आप जितनी बार चाहे उतनी बार आयुष्मान कार्ड के जरिए अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। बस यहां पर एक चीज ध्यान देनी होती है कि आपको कार्ड में 5 लाख रुपये तक की सालाना लिमिट मिलती है। ऐसे में जब तक ये लिमिट आपके कार्ड में है आप तब तक जितनी बार चाहे उतनी बार मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और जनकल्याण की नई इबारत