
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को अपने चालू वित्त वर्ष (2021-22) की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए। वित्तीय वर्ष 2021-2022 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट 16.1 फीसदी बढ़कर 7,790.60 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6,658,60 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की कुल आय 6.7 फीसदी बढ़ी। हालांकि उम्मीद थी कि एचडीएफसी बैंक का प्रॉफिट 7900 करोड़ रुपये रह सकता है। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 15,665.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,009 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक के एडवांसेज 14.4 फीसदी बढ़ा जबकि इंटरेस्ट मार्जिन में 4.1 फीसदी का इजाफा हुआ।