एचडीएफसी बैंक ने एपीआई बैंकिंग समिट का पहला संस्करण प्रस्तुत किया

बैंगलुरु
एचडीएफसी बैंक ने आज बैंगलुरु में अपनी एपीआई बैंकिंग समिट के पहले संस्करण का आयोजन किया। देश में इस अपनी तरह की पहली ईवेंट में एचडीएफसी बैंक ने पार्टनर्स को अपनी ओपन बैंकिंग एपीआई सेवाओं का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया, जिससे तृतीय पक्ष (थर्ड पार्टीज़) उन सेवाओं का निर्माण कर सकेंगे, जो इसकी बैंकिंग व्यवस्था से कनेक्ट हो सकें। 100 से ज्यादा एपीआई उपयोग के लिए तैयार अवस्था में होने तथा देेश में सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग सुरक्षा के साथ एचडीएफसी बैंक थर्ड पार्टीज़ जैसे फिनटेक, एग्रीगेटर्स, थर्ड पार्टी सर्विस प्रदाताओं एवं प्लेटफॉम्र्स, डायरेक्ट सेलिंग एजेंट्स एवं डेवलपर्स को अपनी ओपन बैंकिंग एपीआई सर्विसेस का उपयोग करने वाली एप्लीकेशंस एवं पोर्टल्स का निर्माण करने का सुनहरा अवसर प्रस्तुत कर रहा है। ये समाधान मुख्यत: पेमेंट, कस्टमर सर्विस एवं कस्टमर एक्विज़िशन के क्षेत्रों में होंगे। अगले एक दिन में एक हाई-प्रोफाईल ज्यूरी 24 चयनित पार्टनर्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ समाधानों का चयन करेगी। प्राप्त हुए 100 आवेदनों में से 24 पार्टनर चुने गए हैं। विजेताओं को एचडीएफसी बैंक के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। ज्यूरी में एचडीएफसी बैंक का वरिठ प्रबंधन है। आवेदन पार्टनर्स से 6 श्रेणियों – पेमेंट्स, कस्टमर सर्विस, कस्टमर एक्विजि़शन, एनालिटिक्स, सोशल एवं ऑपरेशनल एफिशियंसी के तहत मंगाए गए। मूल्यांकन निम्नलिखित चार पैरामीटर्स पर किया गया: अद्वितीयता एवं अभिनवता। व्यवसायिक सामथ्र्य। उपयोगिता एवं स्केलेबिलिटी एवं व्यवसाय का वैल्यू एडिशन।

एचडीएफसी बैंक के बिजऩेस एवं टेक्नॉलॉजी प्लेटफॉम्र्स के साथ कम्पैटिबिलिटी:
एचडीएफसी बैंक के हेड-डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एवं एपीआई बैंकिंग, श्री रजनीश खरे ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य देश में फिनटेक के क्षेत्र में अभिनवता को प्रोत्साहित करना, सर्वश्रेष्ठ विधियों की खोज करना और ग्राहकों का अनुभव एवं खुशी बढ़ाने के लिए उन्हें अपनाना है। एपीआई बैंकिंग समिट द्वारा हमारा बैंक अपने ग्राहकों के लिए नवीनतम बैंकिंग सुविधाओं के निर्माण में मदद कर रहा है। अभिनवता को अपनाने के क्षेत्र में लीडर के रूप में हम सर्वश्रेष्ठ विधियों का उपयोग करेंगे तथा अपनी लीडरशिप की स्थिति को मजबूत करेंगे।’’
श्री अरुण मेदिरत्ता, ब्रांच बैंकिंग हेड- साउथ, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘इनोवेशन एचडीएफसी बैंक के डीएनए में है। हमारा बैंक सदैव से अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहा है। एपीआई बैंकिंग समिट जैसा अभियान न केवल हमारे ग्राहकों के लिए एक सकारात्मक प्रभाव का निर्माण करने में मदद करता है, बल्कि संपूर्ण बैंकिंग उद्योग के लिए अभिनवता को बढ़ावा देता है।