सीएससी के माहवारी स्वच्छता अभियान में एचडीएफसी बैंक ने किया सहयोग

एचडीएफसी,hdfc
एचडीएफसी,hdfc

एचडीएफसी बैंक ने घोषणा की कि यह स्त्री स्वाभिमान प्रोग्राम में सहयोग करेगा। यह कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की सेनिटेशन की जरुरतों व माहवारी की हाईजीन का ख्याल रखेगा। यह अभियान भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के सीएसआर आर्म, सीएससी एकेडमी द्वारा लॉन्च किया गया है। सीएससी का भारतव्यापी नेटवर्क जनउपयोग की सेवाओं की आपूर्ति के लिए एक्सेस प्वाईंट के रूप में काम करता है। बैंक ने इस अभियान के लिए कॉमन सर्विस सेंटर्स के साथ साझेदारी की है।

सीएससी एकेडमी ने देश में लगभग 1000 सेनिटरी नेपकिन मैनुफै चरिंग यूनिट स्थापित की हैं।

इस कार्यक्रम के तहत, सीएससी एकेडमी ने देश में लगभग 1000 सेनिटरी नेपकिन मैनुफै चरिंग यूनिट स्थापित की हैं। ये यूनिटें ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करती हैं तथा अपने क्षेत्र में वितरण केंद्र के रूप में दोगुनी हो जाती हैं। 500 रु के डोनेशन में ये सेंटर एक महिला को एक साल तक सेनिटरी नैपकिन प्रदान करते हैं। एचडीएफसी बैंक इस अभियान के लिए समर्पित है, जो 25,000 से ज्यादा महिलाओं की माहवारी के व त हाईजीन की जरुरतों को पूरा करेगा।

सीएससी का भारतव्यापी नेटवर्क जनउपयोग की सेवाओं की आपूर्ति के लिए एक्सेस प्वाईंट के रूप में काम करता है

सेनिटरी यूनिट्स में बनाए गए उत्पाद समाज में सुविधाओं से वंचित व गरीबी में रहने वाली युवा लड़कियों व महिलाओं को वितरित किए जाएंगे। इन लोगों को सैनिटरी नैपकिंग जैसी बेसिक हाईजीन की सामग्री की उपल धता बहुत कम होती है। परिणामस्वरूप उन्हें बार बार संक्रमण का खतरा होता है और स्वास्थ्य की गंभीर समस्या भी हो सकती है।

मिस स्मिता भगत, ग्रुप हेड. सरकार एवं इंस्टीट्यूशनल बिजऩेस, ईकॉमर्स एवं स्टार्टअप्स, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ग्रामीण इलाकों में माहवारी के फायदों पर लड़कियों एवं महिलाओं के बीच शिक्षा व जागरुकता बढ़ाना तथा उन्हें ईको-फ्रेंडली नैपकिंस आसानी से उपलब्धता कराना आज के वक्त की जरुरत है।